Nbcindia24/ ओम गोलछा कांकेर- 57 वर्षीय रूपोसी तरफदार pv 29 पखांजुर सिविल अस्पताल के दहलीज में तड़पते हुए जान गवा दी परिजनों का आरोप है अस्पताल से नही मिली किसी भी प्रकार का मदत, मदद के नाम पर ड्यूटी में पदस्थ नर्स ने मरीज़ो के परिजनों से की गालीगलौज पुलिस से अंदर करवाने की दी धमकी।
परिजनों का कहना है तबियत बिगड़ने पर डॉक्टर से सलाह लेकर अस्पताल आया गया जहाँ पदस्थ स्वास्थ्य विभाग के किसी भी कर्मचारी ने मरीज़ को देखना तक गवारा नही समझा, महिला अस्पताल के दहलीज में तड़पते हुए जान दे दी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल, अब मौत के बाद सभी स्वस्थ कर्मी ppe किट पहन कर सतर्कता दिखा रही है परिजनों का आक्रोश, स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुँची।
Nbcindia24
More Stories
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग