Breaking
Sat. Nov 15th, 2025


Nbcindia24/ ओम गोलछा कांकेर- 57 वर्षीय रूपोसी तरफदार pv 29 पखांजुर सिविल अस्पताल के दहलीज में तड़पते हुए जान गवा दी परिजनों का आरोप है अस्पताल से नही मिली किसी भी प्रकार का मदत, मदद के नाम पर ड्यूटी में पदस्थ नर्स ने मरीज़ो के परिजनों से की गालीगलौज पुलिस से अंदर करवाने की दी धमकी।

परिजनों का कहना है तबियत बिगड़ने पर डॉक्टर से सलाह लेकर अस्पताल आया गया जहाँ पदस्थ स्वास्थ्य विभाग के किसी भी कर्मचारी ने मरीज़ को देखना तक गवारा नही समझा, महिला अस्पताल के दहलीज में तड़पते हुए जान दे दी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल, अब मौत के बाद सभी स्वस्थ कर्मी ppe किट पहन कर सतर्कता दिखा रही है परिजनों का आक्रोश, स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुँची।

Nbcindia24

Related Post

You Missed