Breaking
Sat. Nov 15th, 2025

मारे गए माओवादियों में 05 पाँच लाख ईनामी माओवादी है तथा 03 दो लाख इनामी सहित कुल 31 लाख के हैं ईनामी माओवादी

 

 

शैलेश सेंगर दंतेवाड़ा/ तीनो जिले के सीमावर्ती हांदावाडा रेखावाया के जंगल पहाड़ी में माड़ डिवीज़न और पूर्वी बस्तर डिवीज़न के टॉप नक्सल केडर की उपस्थिति की थी आसूचना पर मंगलवार को “ऑपरेशन जलशक्ति” के अंतर्गत जिला दंतेवाड़ा , नारायणपुर , बस्तर के डीआरजी एवं बस्तर फ़ाईटर्स के जवान तथा एसटीएफ़ के सुरक्षा बलो द्वारा लॉंच किया गया था संयुक्त ऑपरेशन

 

लगातार 72 घंटे तक सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच में ही रुक रुक कर जारी रहा मुठभेड़ जिसमें फ़ायरिंग रुकने पश्चात आठ वर्दीधारी माओवादियों के शव हथियार , विस्फोटक और दैनिक उपयोग की सामग्री सहित बरामद हुए थे ।इस मुठभेड़ में मारे गए सभी आठ वर्दीधारी माओवादियों के शव की शिनाख्त कार्यवाही पूरी हो गई है।

 

 

मारे गए माओवादियों की सूची निम्नानुसार है :

 

1. विद्या गावडे निवासी कुरूसबोड़े थाना कोयलीबेड़ा जिला कांकेर – उत्तर बस्तर डिवीज़न एरिया कमेटी सदस्य -05 लाख ईनामी

2. ⁠ अर्जुन मण्डावी ग्राम सालेपाल थाना मालेवही जिला बस्तर – पूर्वी बस्तर डिवीज़न आमदई एरिया कमेटी सदस्य -05 लाख ईनामी

3. ⁠रामबती कोवासी उर्फ़ सरिता कश्यप ग्राम बेडमा थाना मर्दापाल ज़िला कोंडागाँव – पूर्वी बस्तर डिवीज़न आमदई एरिया कमेटी सदस्य -05 लाख ईनामी

4. ⁠मंगली परसा उर्फ़ आसमती ग्राम बोड़गा कोंदोंडपारा थाना भैरमगढ़ ज़िला बीजापुर – इन्द्रावती एरिया कमेटी 16 नम्बर प्लाटून इस सेक्शन कमांडर – 05 लाख ईनामी

5. तुलसी कश्यप ग्राम कचनार थाना मालेवाही ज़िला बस्तर -पूर्वी बस्तर डिवीज़न आमदई एरिया कमेटी सदस्य- 02 लाख ईनामी

6. ⁠सुखदेव ग्राम वांगेल थाना जांगला ज़िला बीजापुर -इंद्रावती एरिया कमेटी लोकल गुरिल्ला स्क्वॉड सदस्य- 02 लाख ईनामी

7. ⁠बुगुर जुर्री ग्राम आलवाडा थाना ओरछा ज़िला नारायणपुर-इंद्रावती एरिया कमेटी लोकल गुरिल्ला स्क्वॉड सदस्य- 02 लाख ईनामी

8. ⁠मंगलू जुर्री ग्राम पड़को तुलतुली थाना ओरछा ज़िला नारायणपुर – -इंद्रावती एरिया कमेटी 16 नंबर प्लाटून सदस्य- 02 लाख ईनामी

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed