चन्द्रहास दुबे द्वारा वैदिक मन्त्रों उच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर हल्दी लगाकर भगवान श्री राम का किया गया विवाह
धर्मेंद्र यादव धमतरी / नगरी/ सिहावा – श्रृंगीऋषि स्थिति संत मुरली कोटी कोसरिया मरार पटेल समाज सिहावा के शाक्मभंरी मंदिर प्रांगण में भगवान श्री राम के मूर्ति स्थापना व प्राणप्रतिष्ठा से पहले गौकरण मिश्रा, चन्द्रहास दुबे द्वारा वैदिक मन्त्रों उच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर हल्दी लगाकर भगवान श्री राम का विवाह संपन्न किया गया।
इस मौके अमर सिंह पटेल संरक्षक, लतखोर पटेल राजा पटेल समाज सिहावा राज, नारायण पटेल यजमान, श्रीमती फुलबाई पटेल यजमान,खुटैत पटेल समाज ,बहुर सिंह पटेल अध्यक्ष डिलेश्वर पटेल महासचिव सिहावा राज,नरेश कौशल संगठन मंत्री,प्रेमलाल पटेल अध्यक्ष सांकरा क्षेत्र, राजू पटेल उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सांकरा व मिडिया प्रभारी सिहावा राज प्रभाकर पटेल, संतोष पटेल, कामनी पटेल महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष,गंगा पटेल,खुबेश्वरी पटेल,सुरूज पटेल सहित बड़ी संख्या में हर क्षेत्र के समाजिक बंधु, महिलाएं, बच्चे उपस्थित रहे।
More Stories
गरियाबंद ब्रेकिंग @ मैनपुर के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़ 8 से 10 नक्सलियों के ढेर किए जाने की खबर,इसमें बड़े लीडर भी शामिल: सूत्र
दंतेवाड़ा ब्रेकिंग @ साप्ताहिक बाजार में एक युवक ने खुद का गला रेता,पुलिस ने घायल युवक को पहुंचाया जिला अस्पताल,हालत नाजुक
महिला आयोग सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार, कहा – शहीदों के परिवारों और महिला सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक फैसला