सांकरा में राम,लखन माता जानकी की मूर्ति का हुआ पुजा अर्चना व भव्य स्वागत
धर्मेंद्र यादव नगरी/ सिहावा /कोसरिया मरार पटेल समाज सांकरा क्षेत्र के सांकरा पटेल समाजिक भवन में राम, लखन, माता जानकी की मूर्ति का पुजा अर्चना कर भव्य रूप से पटेल समाज सांकरा द्वारा हर्षोल्लास के स्वागत सत्कार किया गया इस मौके पर लतखोर पटेल राजा पटेल समाज सिहावा राज,बहुर सिंह पटेल अध्यक्ष कोसरिया
पटेल मरार समाज सिहावा राज, पुरषोत्तम पटेल न्याय पंच, कन्हैयालाल कौशल प्रवक्ता, दिलीप पटेल कोषाध्यक्ष सिहावा राज,प्रेमलाल पटेल अध्यक्ष सांकरा क्षेत्र, राजू पटेल उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सांकरा व मिडिया प्रभारी सिहावा राज,बलि राम पटेल पूर्व अध्यक्ष, पुरषोत्तम पटेल,उदेराम पटेल,डिगेश पटेल, खेदु राम पटेल,रामसाय पटेल,जेठू राम पटेल,सेवक पटेल, रामाधार पटेल, नरेंद्र पटेल,
अश्वनी पटेल,टेश्वर पटेल,गंगा राम पटेल,रिषी पटेल, युवराज पटेल, रमेश पटेल, खिलावन पटेल अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सांकरा,रवि पटेल,पुनित पटेल,धनेश पटेल,मनोज पटेल,भागवत पटेल, मिठ्ठू राम पटेल, शांति पटेल, सुमन पटेल, धनेश्वरी पटेल, ललीता पटेल,सोनम,रमैय्या पटेल,मानबाई पटेल, सुमित्रा पटेल,तिजिया पटेल, बबीता पटेल, संतोषी पटेल, कुसुम पटेल, परमेश्वरी पटेल, खिलेश्वरी पटेल,अगेशिया पटेल, हेतु पटेल,रीना पटेल,सहित बड़ी संख्या में सांकरा क्षेत्र के समाजिक बंधु, महिलाएं, बच्चे उपस्थित रहे।
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील