Breaking
Thu. Nov 20th, 2025

रायपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नगर निगम रायपुर द्वारा कोरोना मरीजों एवं जरूरतमंदों के लिए शुरू की गई तीन महत्वपूर्ण सेवाओं का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमित ऐसे मरीज जो होम आइसोलेशन में हैं, उन्हें घर पहुंच ऑक्सीजन के निशुल्क सुविधा प्रदान करने के लिए नगर निगम की ऑक्सीजन आन व्हील सेवा के साथ गरीब निर्धन परिवारों को निशुल्क सूखा राशन वितरण तथा कोरोना संक्रमित मरीजों के घर से कोविड मरीजो को कोविड़ केयर सेंटर लाने तथा स्वस्थ्य हो चुके कोरोना मरीजों को कोविड सेंटर से घर तक पहुचाने के निशुल्क एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया।

छत्तीसगढ़ देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां कोरोना मरीजों को घर पहुंच निशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराए जाने की सुविधा की शुरुआत की गई है।

नगर निगम रायपुर द्वारा प्रारंभ की गई इस सेवा का विस्तार शीघ्र ही राज्य के अन्य नगर निगम क्षेत्रों में भी होगा।

गौरतलब है कि पूरे देश में ऑक्सीजन को लेकर मारामारी की स्थिति है, वही छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों में भरपूर ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध होने के साथ ही अब होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को उनकी जरूरत के अनुसार घर पहुंच निःशुल्क ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

Nbcindia24

Related Post

You Missed