कोरोना संक्रमित पत्नी के लिए अस्पताल के बाहर संगीत बजा रहें शख्स को सुन छलक पड़ेंगे आंख से आंसू..? Viral Video

वायरल वीडियो

Nbcindia/ viral video_सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो आपके आंख से आशु छलका देगा। तेजी से सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के साथ एक मैसेज भी वायरल हो रहा है। जिसमे वीडियो में संगीत बजा रहें सख्स को एक कोरोना संक्रमित महिला का पति बतलाते हुए लिखा है।

“”पति-पत्नी के प्रेम की पराकाष्ठा का शानदार नमूना!
पत्नी अस्पताल में कोविड 19 से जूझ रही है और पति अस्पताल के बाहर खड़ा हो संगीत के माध्यम से उनका हौसला बढ़ा रहा है…
ओ साथी रे…तेरे बिना भी क्या जीना !””

वायरल मैसेज

हालांकि यह वीडियो कहां का और वीडियो में दिख रहा शख्स कौन है इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाया है। लेकिन वायरल वीडियो के साथ लिखा मैसेज अगर सत्य है तो संगीत को सुन आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कोविड-19 से संक्रमित पत्नी के लिए इस शख्स के दिल में कितना दर्द होगा। महज 29 सेकंड के इस वीडियो में सात जन्मों के पवित्र रिश्ते की दर्द को समझा और महसूस किया जा सकता।

सोशल मीडिया में पति पत्नी के रिश्ते को लेकर लोग चुटकुले बना अक्सर मजाक उड़ा करते हैं। लेकिन जिस पति और पत्नी में दिल से दिल का रिश्ता होता है उसे अंदाज लगाना भी मुश्किल है। जो लोग पति पत्नी के बीच के रिश्ते को लेकर चुटकुले बना मजाक उड़ाते हैं। उन लोगों के लिए यह वीडियो एक बड़ा उदाहरण है।

वीडियो के साथ वायरल होता मैसेज कितना सत्य है। NBCINDIA24 पुष्टि नहीं करता है।

Nbcindia24

You may have missed