अंधविश्वास :- ग्रामीण ने मंत्र तंत्र पढ़कर अपना ही जीभ कटकर किया भेट, ग्रामीणों की मदद से भेजा गया अस्पताल इलाज जारी
एनबीसी इंडिया 24 न्यूज / दुर्ग / जिले के ग्राम थनोद के अंजोरा चौकी का एक अंधविश्वास का मामला सामने आया है जहा एक ग्रामीण ने मंत्र पढ़ कर अपना ही जीभ काट कर भेट कर दिया।
बताया जा रहा है की 35 वर्षीय युवक राजेश्वर निषाद की पत्नी बोल नही पाती थी शायद यही वजह है की युवक राजेश्वर ने मंत्र तंत्र के अंधविश्वास में आकर अपना जीभ काट दिया है।इस हरकत की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी तत्काल 108 को सूचना देकर घायल युवक को जिला अस्पताल भिजवाया गया जहा उसका उपचार जारी है।
बरहाल पुलिस ने अंधविश्वास का मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है ।यह पूरा मामला ग्राम थनोद अंजोरा चौकी का है।
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा