छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कल 9 मई को जारी किए जाएंगे 10वीं 12वीं परीक्षा परिणाम, मंडल ने तैयारी की पूरी दोपहर 12:30 बजे शिक्षा मंडल के सभागृह में घोषित करते ही मंडल की वेबसाइट https://cgbsc.nic.in, https://cg.results.nic.in एवं https://results.cg.nic.in पर जारी होंगे, बच्चों को रिजल्ट की बेसब्री से इंतजार है तो कुछ की बढ़ने लगी है धड़कनें।
एनबीसी इंडिया 24 बच्चों और उनके पालकों से अपील करती है परिणाम जो भी आए बच्चों को किसी तरह प्रेशर ना दे अगली बार और बेहतर करेंगे।
Nbcindia24
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा