छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कल 9 मई को जारी किए जाएंगे 10वीं 12वीं परीक्षा परिणाम, मंडल ने तैयारी की पूरी दोपहर 12:30 बजे शिक्षा मंडल के सभागृह में घोषित करते ही मंडल की वेबसाइट https://cgbsc.nic.in, https://cg.results.nic.in एवं https://results.cg.nic.in पर जारी होंगे, बच्चों को रिजल्ट की बेसब्री से इंतजार है तो कुछ की बढ़ने लगी है धड़कनें।
एनबीसी इंडिया 24 बच्चों और उनके पालकों से अपील करती है परिणाम जो भी आए बच्चों को किसी तरह प्रेशर ना दे अगली बार और बेहतर करेंगे।
Nbcindia24
More Stories
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान
CG: बुलेट चोरी का अजीबोगरीब मामला: जंगल के पानी भरे गड्ढे में मिली बाइक