बिग ब्रेकिंग :- नक्सलियो ने जरी किया प्रेस नोट ,भारत की कम्युनिस्ट पार्टी उत्तर सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता मंगली ने जरी किया प्रेस नोट
एनबीसी इंडिया 24 न्यूज़ रायपुर डेस्क / नक्सलियो ने जरी किया प्रेस नोट , भारत की कम्युनिस्ट पार्टी उत्तर सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता मंगली ने जरी किया प्रेस नोट ,प्रेस नोट में कांकेर जिले के आपाटोला -कलपर के जंगलो में हुई पुलिस नक्साली मुठभेड़ के विरोध में आवाज उठाने की बात है लिखी ,साथ हि इस मुठभेड़ के विरोध में 25 अप्रैल को नारायणपुर ,कांकेर ,मानपुर -मोहला जिले में बंद करने की बात है लिखी .
बता दे की 16 अप्रैल को कांकेर जिले के आपाटोला के जंगलो में डीआरजी और बीएसएफ के जवानों के साथ नक्सलियो की जबरदस्त मुठभेड़ हुई थी , जिसमे जवानों ने 29 नक्सलियो को ढेर करने में सफलता हासिल की थी .
इस मुठभेड़ में तीन जवान भी घायल हुए थे जिनका इलाज अभी जारी है .इस मुठभेड़ से नक्सलियो को काफी नुकसान हुआ है .कई इनामी कमांडर समेत हार्डकोर नक्सली भी इस मुठभेड़ में मारे गए थे .
More Stories
उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में राजस्थान और गुजरात से आए 4000 से अधिक भेड़ बकरियों द्वारा की जा रही अवैध चराई पर बड़ी कार्यवाही,8 चरवाहे गिरफ्तार वही 7 है फरार
कांग्रेस कार्यकाल में स्थापित RIPA यानी महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क का बुरा हाल,15 करोड़ से भी ज्यादा खर्च कर स्थापित किए गए जिले के 5 से ज्यादा रीपा सेंटर
सार्वजनिक शौचालय में सफाई कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,कारण अज्ञात, पुलिस जाँच मे जुटी