जगदलपुर शहीद जवान को गमगीन माहौल में दी गई अंतिम विदाई,बस्तर आईजी, एसपी, कलेक्टर, स्थानीय विधायक सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीद जवान को गमगीन माहौल में श्रद्धांजलि दी

जगदलपुर शहीद जवान को गमगीन माहौल में दी गई अंतिम विदाई,बस्तर आईजी, एसपी, कलेक्टर, स्थानीय विधायक सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीद जवान को गमगीन माहौल में श्रद्धांजलि दी

 

जोगेश्वर नाग एनबीसी इंडिया 24 न्यूज़ जगदलपुर /सीआरपीएफ के शहीद जवान देवेंद्र कुमार को जगदलपुर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया जगदलपुर स्थित 80वीं वाहिनीं CRPF मुख्यालय में बस्तर आईजी, एसपी, कलेक्टर, स्थानीय विधायक सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीद जवान को गमगीन माहौल में श्रद्धांजलि दी .

 

 

गौरतलब है की शुक्रवार को बीजापुर के थाना उसूर अंतर्गत गलगम क्षेत्र में हुए विस्फोट की घटना में CRPF 196 वाहिनीं के आरक्षक देवेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे, ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में भर्ती किया गया था लेकिन ईलाज के दौरान आरक्षक की मृत्यु हो गई।शहीद जवान जगदलपुर के धोबीगुड़ा का निवासी था आईजी सुंदरराज पी ने बताया चुनावी ड्यूटी में तैनात गस्त के दौरान दुर्घटनावश यूबीजीएल फट जाने के चलते जवान बुरी तरह से जख्मी हो गया था।

Nbcindia24

You may have missed