Breaking
Sat. Nov 15th, 2025

उत्साह और उमंग के साथ मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का उपयोग, आदर्श मतदान केन्द्र रहा आकर्षण का केन्द्र

 

दंतेश्वर कुमार बीजापुर / लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत प्रथम चरण का मतदान बस्तर संसदीय क्षेत्र में आज 19 अप्रैल को सम्पन्न हुआ संसदीय क्षेत्र बस्तर में शामिल विधानसभा बीजापुर -89 में मतदान को लेकर सुनियोजित ढंग से पूरी तैयारी की गई थी जिसमें सम्पूर्ण मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पादित हुई।

 

 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सम्पन्न हुआ पर्याप्त मात्रा मे चप्पे-चप्पे में सुरक्षा की व्यवस्था केन्द्रीय रिजर्व बल एवं छत्तीसगढ़ पुलिस की तैनाती की गई थी।

 

 

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -89 अर्न्तगत 245 मतदान केन्द्रों के लिए रिजर्व दल सहित कुल 348 दलों में 1392 मतदान कर्मियों की नियुक्ति की गई थी. वहीं कुल 60 सेक्टर अधिकारी एवं 67 माइक्रो आर्ब्जवर द्वारा मतदान कार्य सम्पन्न कराया गया. कुल दलों में 76 अतिसंवेदनशील क्षेत्रों के लिए मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से तीन दिन पूर्व से मतदान केन्द्रों में भेजने की कार्रवाई की गई.

 

 

महिला, दिव्यांग, युवा एवं आदर्श मतदान केन्द्र रहेगा आकर्षण का केन्द्र- लोकसभा आम निर्वाचन के मतदान हेतु जिले में कुल 10 संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है जिसे केवल महिला कर्मियों द्वारा संचालित किया गया जिसमें रालापल्ली 29, गोटाईगुड़ा 32, भैरमगढ-1 41, भैरमगढ़, भैरमगढ़ -2 144, बीजापुर 156, 158, 161, 165, 166 एवं 167 शामिल हैं.इसी तरह दिव्यांग कर्मियों द्वारा बीजापुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 163 को दिव्यांग मतदान कर्मियों द्वारा संचालित की गई.

 

 

जिले के कुल 05 मतदान केन्द्रों को युवाओं द्वारा संचालित किया जाएगा जिसमें भोपालपटनम, भैरमगढ़ के 2-2 एवं बीजापुर तहसील के 1 मतदान केन्द्र शामिल है। इसी तरह 5 आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है जो आकर्षण का केन्द्र रहा जिसमें गोटाईगुड़ा 32, भैरमगढ़ 141, बीजापुर-1 163, बीजापुर-2 165 एवं बीजापुर -3 में 166 शामिल है।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed