मां बिलाई माता मंदिर सहित सभी मंदिरों में हजारों की संख्या में भक्त माता का आशीर्वाद लेने पहुच रहे मंदिर मंदिरों
धर्मेन्द्र यादव धमतरी / चैत्र नवरात्र प्रारंभ होते ही सभी देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है.वही धमतरी जिले के मां बिलाई माता मंदिर सहित सभी मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है.
]
हजारों की संख्या में भक्त माता का आशीर्वाद लेने मंदिरों में पहुंच रहे हैं.वही बिलाई माता मंदिर से माता रानी की चुनरी शोभायात्रा निकाली गई जिसमें ढोल बाजे के साथ साथ भक्त डीजे की धुन में नाचते गाते थिरकते नजर आए.वही इस यात्रा में कई झांकियां भी शामिल थी जो आकर्षण का केंद्र रही. यह शोभा यात्रा मां बिलाई माता मंदिर से निकल कर शहर के सदर बाजार होते हुए घड़ी चौक पहुंची वही भक्तों ने माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया.
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा