Breaking
Tue. Dec 2nd, 2025

धूम धाम से मनाया गया बैसाखी पर्व, सिक्ख एवं सिंध समाज नगरी ने बैसाखी पर्व हर्षोल्लाह से मनाया

 

 

धर्मेन्द्र यादव धमतरी / नगरी में सिक्ख और सिंध समाज ने बैसाखी के परिवार पर आयोजित लंगर में सभी ने प्रसादीय ग्रहण किया इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा नगरी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए।खालसा पंथ की स्थापना दिवस बैसाखी का सिक्ख समाज के साथ गहरा संबंध है पूरे देश में बैसाखी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है इसी कड़ी में नगरी में वैशाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया.

 

गौरतलब है कि 1699 में सिक्खों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी तब से बैसाखी पर्व मनाया जाता है l गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अनिल वाधवानी ने सभी नगर वासियों को बैसाखी पर्व की बधाई प्रेषित की.

सिक्ख एवं सिंध समाज के संगत द्वारा सुबह 10:30 बजे से शब्द कीर्तन किया गया तत्पश्चात गुरु का आम लंगर वितरण किया गया l
समाज सेवी गोलू सोनी द्वारा गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा नगरी के लिए कुलर की सेवा प्रदान की समाज के सभी लोगों ने उन्हें बधाई प्रेषित की कार्यक्रम में ज्ञानी हैप्पी सिंह जी सुरजीत सिंह खनूजा कोमल पंजाबी ममता मोटवानी ज्योति खनूजा रणदीप खनूजा प्रेमचंद वाधवानी का विशेष योगदान रहा .

साथ ही गुरु के लंगर सेवा में विक्की खनूजा जसपाल सिंह खनूजा उमंग खनूजा जगजीत खनूजा जयदीप खनूजा प्रेम वाधवानी बलजीत छाबड़ा अमरजीत सिंह भाटिया रनजीत खनूजा गोलू वाधवानी शंकर पंजाबी राकेश नारंग सुरेश नारंग रमेश टहलवानी गिरधर टहरवानी दयाल टहलवानी राजकुमार टहलवानी विनय नारंग साथ साथ ही सिक्ख एवम सिंधी समाज के संगत ने उपस्थिति देकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त कीl

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed