मुठभेड़ अपडेट : बोरई थाना क्षेत्रान्तर्गत एकावरी जंगल मे पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़,हथियार समेत अन्य सामग्री बरामद
धर्मेंद्र यादव धमतरी / जिले के थाना बोराई क्षेत्रांतर्गत एकावरी के जंगल में बीती रात मैनपुर नुआपाड़ा संयुक्त डिवीजन के माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर एसटीएफ गरियाबंद, डीआरजी एवं धमतरी डीआरजी एवं सीआरपीएफ 211 बटालियन की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी।
सर्चिंग अभियान के दौरान कल रात्रि पुलिस एवं माओवादियों के बीच मुड़भेड़ हुई है।मुठभेड़ के बाद जवानों ने हथियार, मोटार,सोलर,पैनल,वायर,वर्दी,दवाइयां,समेत नक्सली साहित्य समेत अन्य सामग्री बरामद किया गया , जवानो की जंगलों में सघन सर्चिंग अभियान अभी भी लगातार जारी है।
Nbcindia24
More Stories
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
पुलिस ने 56 किलो गांजा के साथ ओडिसा के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
अबूझमाड़ अब नहीं रहेगा अबूझ :पीएम जनमन, धरती आबा और नियद नेल्लानार योजनाओं के क्रियान्वयन से ग्रामीणों और रहवासी क्षेत्र का हो रहा है बेहतर विकास