Breaking
Tue. Dec 2nd, 2025

छत्तीसगढ़/ बालोद जिला में एक अज्ञात महिला की कटी पीटी बोरी में बंद अधजलि लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है मामलें की जानकारी मिलते ही बालोद थाना पुलिस,उप पुलिस अधीक्षक, फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच जांच कार्यवाही करते हुए सैंपल जाँच के लिए ले लिए है।

दरअसल जिले के ग्राम अमलीडीही गोंदली जलाशय नहर नाली के ऊपर आवारा कुत्तों द्वारा डेड बॉडी नोचते ग्रामीणों की नजर पड़ने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई मामलें की जानकारी मिलते ही बालोद थाना पुलिस उप पुलिस अधीक्षक, फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच जांच कार्यवाही करते हुए सैंपल जाँच के लिए ले गए है लाश को देख ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी ने महिला की हत्या कर पहले उन्हें आग के हवाले किया फिर धारदर हथियार से  दोनों भूजा के साथ हाथ सिर और दोनों पैर को कैट बोरी में बंद कर कचड़े में फेंका गया हैं डेड बॉडी के गर्दन की नीचे और दोनों पैर के ऊपर सीना और पेट का पूरा हिस्सा गायब था जिन्हें आज रविवार को सुबह दैहान गाँव के पास जंगल में बोरी में बंद बरामद किया है।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार जब ग्रामीण लोग रोजगार गारंटी योजना के तहत काम पर जा रहें थे तभी उन्हें गाँव के नजदीक लगे जंगल में एक बोरी दिखाई दिया जिससे बदबू आ रही थी जिसकी सूचना पुलिस को दी गईं जिसके पश्चात बालोद पुलिस की टीम मौके पर पहुँच लाश को जप्त कर किया है

उपपुलिस अधीक्षक अशोक जोशी से मिली जानकारी के अनुसार महिला की उम्र लगभग 30 वर्ष के आस-पास हो सकती है जिस जगह पर शव के टुकड़े बरामद हुए है उस क्षेत्र में लोगो का आवागमन काफी कम रहता है अज्ञात महिला कौन है इसकी खोज बिन के साथ आरोपी की तलाश की जा रही है

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed