Breaking
Sat. Nov 15th, 2025

किरन्दुल में अशांति फैलाने वाले के खिलाफ कार्यवाही,असामाजिक तत्वों एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी

 

 

शैलेश सेंगर दंतेवाड़ा / जिले में अपराधों की रोकथाम एवं असामजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में किरंदुल पुलिस असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है।

 

इसी तारतम्य में किरंदुल नगर में शराब सेवन कर रात्रि तक घुमने, नगरवासियों के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार कर हो-हल्ला करने व शहर में अशांति फैलाने वाले 03 बदमाशों

 

क्रमशः – (01.) सम्राट हरिजन पिता सूरज हरिजन उम्र 27 वर्ष मूल पता मुर्ताहण्डी कोटपाड़ थाना चांदली जिला कोरापुट (उडीसा) हॉल- मलप्पा कैम्प करण हरिजन के घर किरन्दुल

 

(02.) सागर बिनीया उर्फ सोनू पिता सदानंद बिनीया उम्र 25 वर्ष निवासी- पुराना भठटीपारा वार्ड के 07 किरन्दुल

 

(03.) सिनू रेड्डी पिता राजाराम रेड्डी उम्र 29 वर्ष निवासी- नया मुण्डा जगदलपुर, हॉल- गजराज कैम्प वार्ड क.03 किरन्दुल के विरुद्ध धारा- 151 जा.फौ. के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed