बालोद जिला प्रशासन के विशेष प्रयासों से बालोद शहर वासियों एवं शहर में आने वाले लोगों के लिए खूबसूरत चौपाटी का सौगात मिला है। जिला मुख्यालय बालोद के आमापारा दल्लीराजहरा मार्ग में इस नव निर्मित चौपाटी में लगाये गये विभिन्न स्टॉलों में आने वाले आगुन्तकों के लिए स्वादिष्ट व्यंजनों सुनील जैन एवं जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में आज इस चौपाटी का शुभारंभ किया गया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल द्वारा जिले में अपने पद्स्थापना के तत्काल बाद से ही शहर में इस चौपाटी के संचालन के लिए निरंतर प्रयासरत् थे।
कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं नगर पालिका के द्वारा तत्परता से कार्यवाही चौपाटी संचालन के कार्य को मूर्त रूप दिया गया है। जिसके फलस्वरूप शहर वासियों को आज इस चौपाटी का सौगात मिला है। चौपाटी के शुभारंभ अवसर पर एसडीएम शीतल बंसल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुनील अग्रहरि सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी एवं आम नागरिकगण उपस्थित थे।
More Stories
ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का ग्राम पंचायतों का दौरा,मानसून पूर्व एंटी-स्नेक वेनम उपलब्ध कराने के निर्देश
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप