बालोद जिला प्रशासन के विशेष प्रयासों से बालोद शहर वासियों एवं शहर में आने वाले लोगों के लिए खूबसूरत चौपाटी का सौगात मिला है। जिला मुख्यालय बालोद के आमापारा दल्लीराजहरा मार्ग में इस नव निर्मित चौपाटी में लगाये गये विभिन्न स्टॉलों में आने वाले आगुन्तकों के लिए स्वादिष्ट व्यंजनों सुनील जैन एवं जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में आज इस चौपाटी का शुभारंभ किया गया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल द्वारा जिले में अपने पद्स्थापना के तत्काल बाद से ही शहर में इस चौपाटी के संचालन के लिए निरंतर प्रयासरत् थे।
कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं नगर पालिका के द्वारा तत्परता से कार्यवाही चौपाटी संचालन के कार्य को मूर्त रूप दिया गया है। जिसके फलस्वरूप शहर वासियों को आज इस चौपाटी का सौगात मिला है। चौपाटी के शुभारंभ अवसर पर एसडीएम शीतल बंसल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुनील अग्रहरि सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी एवं आम नागरिकगण उपस्थित थे।
More Stories
ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सामने आया बड़ा घोटाला,रोजगार सहायिका पर मनरेगा मास्टररोल में फर्जीवाड़ा कर हितग्राहियों के पैसे गबन करने का आरोप
नगरी ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं की एक दिवसीय हड़ताल,नगर में रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
CG: माँ लिंगेश्वरी की एक अनोखा और चमत्कारी मंदिर, कल 3सितंबर को खुलंगे गुफा का द्वार, निसंतान दंपतियों के लिए विशेष महत्व।