Breaking
Sat. Nov 15th, 2025

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत थाना सिहावा के ग्राम घुरावड़ के महिलाओं, स्कूली छात्र,छात्राओं के बीच खेल स्पर्धा आयोजित कर, थाना प्रभारी सिहावा ने बांटे ईनाम

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर थाना सिहावा द्वारा घुरावड़ में कबड्डी,खो-खो,कुर्सी दौड़ खेल कुद का किया गया आयोजन

तीनों प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय, तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को शील्ड,टी-शर्ट, व्हॉली बाल,नेट, फूटबॉल,टेनिस बाल किया गया वितरण

आठ ऐसे निःशक्त ग्रामीण जनो को मच्छर दानी और बेड शीट का भी किया गया वितरण

धर्मेंद्र यादव धमतरी/ पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा नक्सल क्षेत्रों,नक्सल ग्राम ,सुदूर ग्राम में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत समय समय पर स्कूल के छात्र-छात्राओं, ग्रामीण युवाओं के बीच मे विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन एवं खेल सामाग्री का वितरण करने एवं यातायात एवं सायबर एवं नये कानून के संबंध में जागरूकता अभियान चलाकर प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये गए हैं।

जिस पर सुदूर ग्राम घुरावड़ में थाना प्रभारी सिहावा द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित किया गया था।
जहाँ पर घुरावड़ के महिलाओं,स्कूली छात्र छात्राओं के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ाने उनके बीच कबड्डी, खो-खो,कुर्सी दौड़ का आयोजन कर प्रतिस्पर्धा में विजेता को प्रोत्साहित करने ईनाम वितरण किया गया।

खेल कुद में सभी छात्र छात्राओं एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कुर्सी दौड,खो-खो,कबड्डी अन्य खेल खेलाकर जीतने वाले महिलाओं की टीम एवं छात्र छात्राओ को डीएसपी. श्री भावेश साव द्वारा
ईनाम एवं अन्य वहां पर उपस्थित सभी बच्चो को कापी पेन भी वितरण किया गया।
कबड्डी में-
प्रथम महिला ग्रामीण टीम आया जिसको सील्ड एवं टी शर्ट फुटबॉल,टेनिस बाल ,कापी पेन, द्वितीय महिला बालिका टीम
तृतीय बालक की टीम खो-खो
प्रथम महिला ग्रामीण
द्वितीय में महिला बालिका की टीम
प्रथम बालक की टीम रही।

कुर्सी दौड़ में प्रथम द्वितीय पुरस्कार वितरण किया गया।
सभी सील्ड एवं पुरस्कार वितरण किया गया।
एवं सभी प्रतिभागियों को सील्ड एवं टी-शर्ट फुटबॉल,व्हॉली बाल, नेट टेनिस बाल ,कापी पेन वितरण किया गया।
एवं ग्राम घुरावड़ के आठ ऐसे निःशक्त ग्रामीण जनों को मच्छर दानी और बेड शीट वितरण किया गया है।

डीएसपी भावेश साव द्वारा अंतरराष्ट्रीय दिवस पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कहा की धमतरी पुलिस समस्त मातृ शक्ति के साथ है, उनके सुख-दुःख का साथी है।
महिला के सुरक्षा के बारे में एवं महिला हेल्पलाईन नंबर 1091,100 के बारे में भी बताया गया।
24 घंटे काॅल करके मदद ली जा सकती है।
पुरूष की शक्ति का स्त्रोत भी महिलायें हैं।

महिला एवं बालिकाओं को अपराध से बचना चाहिये, किसी प्रकार की घटना होने पर तत्काल अपने परिजनों को अवगत कराते हुये तत्काल पुलिस को सूचित करना चाहिये, जिससे कि अपराधियों पर कार्यवाही की जा सके, साथ ही आम जनता से अपील किया गया कि महिलाओं एवं बालिकाओं पर किसी प्रकार का अप्रिय घटना का सहभागी ना बनें, ना ही अपराधों को छुपाने का प्रयास करें।
समाज में व्याप्त अंधविश्वास जैसे-टोनही प्रताड़ना, झाड-फूंक न कराकर तत्काल ईलाज हेतु अस्पताल जाने हेतु जागरूक किया गया। उपस्थित जनसमूह को नशा के दुष्परिणाम, सर्पदंश, पाॅक्सो एक्ट, ऑनलाइन ठगी, सायबर अपराध के संबंध में भी विस्तार से बताया गया। ग्राम में बाहर से आने वाले लोगों की पहचान कर तत्काल पुलिस को अवगत करावें।
स्वयं को सुरक्षित रखने के संबंध में बताया गया तथा सोशल मीडिया-फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर का सावधानी एवं सुरक्षित तरीके से प्रयोग हेतु कहा गया।

थाना प्रभारी सिहावा द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ये कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों के बीच मित्रता बढ़ाने का काम किया है। जिससे ग्रामीणों और पुलिस के बीच संवाद बनी रहे,लोग बेझिझक अपनी समस्याओं को लेकर थाने आएं
सभी ग्रामवासी एवं छात्रछात्राओं ने भूरी भूरी प्रशंसा भी की जा रही है।

उक्त कार्यक्रम में सरपंच,
शिक्षकगण,डीएसपी.श्री भावेश साव,थाना प्रभारी सिहावा उनि.उमाकांत तिवारी, सिहावा थाना स्टॉफ ,ग्रामीण महिलाएं एवं छात्र छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित थे।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed