बड़ी लापरवाही_कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर करवा रहा था विवाह, अचानक पहुँचे अधिकारी..फिर हुआ कुछ यूं…?

क्या कोरोना संक्रमण लोगों को अब भी मजाक लग रहें…?
आखिर क्यों लोग अपने व दूसरों की जान जोखिम में डाल रहें…?

डौंडीलोहारा बड़ी खबर….
कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर भवरमरा में आयोजित किया जा रहा था विवाह कार्यक्रम,कलेक्टर व एस डी एम के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग की टीम ने की देर रात बड़ी कार्यवाहि….

10,000 रुपये की चालानी कार्यवाहि की गई…

डौंडीलोहारा ब्लॉक मुख्यालय के वंनांचल ग्राम भवरमरा में बीती रात्रि देर रात राजस्व विभाग की टीम द्वारा जिला कलेक्टर जनमेजय महोबे,डौंडीलोहारा एस डी एम ऋषिकेश तिवारी के मार्गदर्शन में बड़ी कार्यवाही की गई।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डौंडीलोहारा एस डी एम तिवारी व तहसीलदार रामरतन दुबे ने बताया कि तहसील डौंडीलोहारा अंतर्गत ग्राम भंवरमरा में राजस्व विभाग की टीम द्वारा ग्राम कोटवार बसंता बाईं की पुत्री के विवाह कार्यक्रम में कुल 30 लोग उपस्थित मिले जबकि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत केवल 10 लोगों के लिए अनुमति है निर्धारित संख्या से 20 लोग अधिक होने पर प्रति व्यक्ति ₹500 के हिसाब से चलानी कार्यवाही कर ₹10000 वसूल किया गया।

Nbcindia24

You may have missed