अंतागढ़ से दल्ली राजहरा होकर रायपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में तकनीकी खराबी, थम गए पहिये और यात्रियों की बढ़ी परेशानियां
रायपुर / nbc इंडिया 24 न्यूज़ डेस्क / छत्तीसगढ़ में अंतागढ़ से दल्ली राजहरा होकर रायपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में तकनीकी खराबी आने से ट्रेन के पहिए थम गए और यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई है सुबह लगभग 5:00 बजे अंतागढ़ से निकली ट्रेन में सुबह 6:30 बजे बालोद जिला के भैंसबोड़ स्टेशन के पास तकनीकी खराबी आ गई. जिससे सवार यात्रियों की परेशानी बढ़ गई इस ट्रेन में आम यात्री के अलावा सैकड़ो ग्रामीण सुबह-सुबह अपने रोजमर्रा कार्य के लिए दुर्ग भिलाई रायपुर आना जाना करते हैं तो के ऐसे लोग भी रहते हैं जो सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने आना-जाना करते हैं।
लगभग 6:30 बजे से आई तकनीकी खराबी 4 घंटा बीत जाने के बाद भी ठीक नहीं हो पाया जिसके चलते ट्रेन से सफर कर रहे कई यात्री प्राइवेट गाड़ियां बुला अपनी मंजिल को रवाना हो गए तो कई बस से सफर करने पैदल ही मुख्य मार्ग के लिए निकल पड़े और कई अब भी मझधार में फंसे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पैसेंजर ट्रेन में ब्रेक बैण्डिंग की खराबी आई है जिसे विभाग के टेक्नीशियन दुरुस्त करने में लगे हैं और ठीक होने के बाद ही पैसेंजर ट्रेन जगह से रवाना हो पाएगा।
More Stories
CG बड़ी खबर: सतनामी समाज के गुरु आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब के काफिले पर हमला।
CG: बिना तलाक दूसरी शादी करने पर शिक्षक बर्खास्त
CG: एक करोड़ 18 लाख रुपये के इनामी नक्सली सहित कुल 23 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण