क्राईम:- बस्तर क्षेत्र में सटोरियों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही , 2 सटोरियों पर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही

लैपटाप एवं मोबाईल फोन से आनलाईन जुआ खेलाते पाये गये  आरोपी ,आरोपियो के कब्जे से 38,63,200/- रूपये नगद बरामद ,मौक से 01 लैपटाप, 10 मोबाईल, 15 नग सट्टा पर्ची व एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक जप्त, छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. के तहत् की गई सभी आरोपियों पर कार्यवाही  

 

धर्मेन्द्र यादव / nbc इंडिया 24  न्यूज़  डेस्क /  बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी दरमियान शहर में अवैध रूप से ऑनलाइन सट्टा जुआ खेलाते पाये गये दो सटोरियों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि थाना कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा शहर में ऑनलाइन वाट्सअप मैसेज से ऑनलाइन अंको पर रूपये का हारजीत का दांव लगाकर सट्टा खिलाया जा रहा है  इसी सुचना पर थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में कार्यवाही के लिए अलग अलग टीम गठित किया गया। उक्त टीमो के द्वारा शहर के ईतवारी बाजार में दो संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। जिनके द्वारा मोबाईल और लेपटाप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ सट्टा खेलाते पाया गया। जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम दंतेश्वर राव उर्फ दंती राव नि. संजय मार्केट ईतवारी बाजार बताया साथ हि रितेष कुमार त्रिवेदी नि. मदर टेरेसा वार्ड का रहने वाला बताया । इन आरोपियो के कब्जे से 01 लेपटाॅप, 10 नग मोबाईल, नगदी रकम 38,63,200/- रूपये व सट्टा पर्ची 15 नग, एटीएम कार्ड व पासबुक को बरामद कर, जप्त किया गया है। दोनो आरोपियो के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 6(क), 7(1) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर, न्याययिक रिमांड पर भेजा गया।

 

इन अधिकारियो की रही मुख्यभूमिका :-

 

निरीक्षक लीलाधर राठौर, उपनिरी अमित सिदार, प्रमोद सिंह ठाकुर, लोकेश्वर नाग ,प्रआर अनिल कन्नौजे, अनंतराम बघेल, धरम कष्यप, उमेश चंदेल, आरक्षक भुपेन्द्र नेताम,युवराज सिंह ठाकुर,नकुल नुरूटी व भीगुराम कश्यप, विनोद खेस, आषीष ठाकुर

Nbcindia24

You may have missed