छत्तीसगढ़ के बालोद जिला डौंडी-भानुप्रतापपुर मुख्य मार्ग में बीती रात्रि मोटरसाइकिल व कार के बीच ज़बरदस्त भिड़ंत हो गया इस हादसें में तीन दोस्त छत्रपाल कोर्राम- पिता उत्तम कोर्राम उम्र 23 वर्ष गाँव झुरहाटोला, गीतेश दर्रा- पिता स्वर्गीय वीरसिंग दर्रा उम्र 26 वर्ष, चुनेश्ववर खुरश्याम- पिता घासीराम खुरश्याम उम्र 28 वर्ष ग्राम कुंआगोंदी निवासी की दर्दनाक मौत हो गया।
डौंडी थाना प्रभारी सुनील तिर्की ने बतलाया की तीनों युवक CG 24 S 6018 एक मोटरसाइकिल में सवार होकर डौंडी से अपने गांव की ओर जा रहे थे इसी बीच डौंडी थाना व नगर के मुख्यमार्ग में बने बैरियर के पास लाल कलर की ब्रेजा कार CG 24 K 9011 से जोरदार टक्कर हो गया जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गया वही दो घायल युवक ने उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया तीनों की शव का आज पोस्टमार्डम किया जायेगा मामले में मर्ग कायम कर जाँच और कार छोड़ फरार चालक की तलाश जारी है।
More Stories
CG: प्रशासनिक उदासीनता से नाराज बुजुर्ग महिला दंपत्ति ने राज्यपाल से मांगी इच्छा मृत्यु की अनुमति
ॐ बीएनडी काँवरिया संघ के 35 काँवरिये बाबा बैधनाथ धाम की यात्रा पर रवाना
प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव दुर्गेश राय के प्रयास लाए रंग, पोटकपल्ली में बच्चे की मौत के बाद प्रशासन ने की सहायता