व्यय प्रेक्षक खोगारे द्वारा जिले के चेक पोस्टों का किया गया निरीक्षण, व्यय प्रेक्षक ने एफएसटी और एसएसटी के कार्यों की समीक्षा करते हुए दिये निर्देश
गुलशन तेलाम /दंतेवाड़ा / छत्तीसगढ़ विधानसभा क्षेत्र 88 दंतेवाड़ा हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक रविराज खोगारे द्वारा जिले के विभिन्न चेक पोस्टों का निरीक्षण कर एफएसटी और एसएसटी टीम के कार्यों की समीक्षा की गयी। व्यय प्रेक्षक खोगारे ने जिले में स्थापित विभिन्न चेक पोस्ट के एसएसटी दल के कार्यों की जांच करते हुए चेक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की जांच करने का निर्देश दिया।
साथ ही उन्होंने जांच के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने संबंधी हिदायत भी एफएसटी और एसएसटी टीम को दिय। व्यय प्रेक्षक रविराज खोगारे ने आबकारी विभाग के अधिकारियों से वर्तमान चुनाव के परिप्रेक्ष्य में जांच तेज करने एवं नियम निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा ताकि चुनाव में शराब के अवैध परिवहन, बिक्री पर रोक लगाया जा सके, और निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो। व्यय प्रेक्षक रविराज खोगारे जिला कार्यालय दंतेवाड़ा में प्रथम तल कक्ष क्रमांक 116 में सोमवार से शुक्रवार सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक उपलब्ध रहेंगे और स्थानीय सर्किट हाउस में उनका निवास होगा।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल