नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा में 7 अभ्यर्थियों के नामांकन पाये गये विधिमान्य
गुलशन तेलाम /दंतेवाड़ा / विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 88 दन्तेवाड़ा के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 अक्टूबर को सामान्य प्रेक्षक एल. के फ्रेंकलिन और अभ्यर्थियों की उपस्थिति के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर शिवनाथ बघेल द्वारा की गई। इसके तहत नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा में 7 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये।
विधिमान्य पाये गये अभ्यर्थियों में मान्यता प्रात राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों मे केशव नेताम पिता भीमा नेताम ग्राम बिंजाम तहसील गीदम बहुजन समाज पार्टी, चैतराम अटामी पिता बोसा अटामी मंझारपारा कासोली तहसील गीदम भारतीय जनता पार्टी, छविन्द्र कर्मा पिता स्व. कलमुम बोड़ा महेन्द्र कर्मा मांझीपारा फरसपाल तहसील गीदम इंडियन नेशनल कांग्रेस, बल्लूराम भवानी पिता स्व. बुधराम भवानी ग्राम वटटीपारा भोगाम तहसील दंतेवाड़ा आम आदमी पार्टी, बेला तेलाम पिता राजू तेलाम ग्राम बडे़कमेली तहसील बडे़बचेली जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.) तथा रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलो के अभ्यर्थियों में भीमसेन मंडावी पिता पाण्डुराम मंडावी ग्राम कसापारा सूरनार तहसील कटेकल्याण कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया एवं अमुलकर नाग पिता रामचन्द्र नाग ग्राम बारसूर तहसील बारसूर (निर्दलीय) के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये।
More Stories
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग