Breaking
Wed. Nov 19th, 2025

चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान कार से मिले नोटों की गड्डी , बैग में भरा हुआ था 500-500 रूपये का 100 नोटों का बीस गड्डी ,अवैध रूप से पाया गया परिवहन करते ,पुलिस ने की कार्यवाही 

 

धर्मेन्द्र यादव / धमतरी / नगरी / आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान आचार संहिता को मद्देनजर रखते हुए थाना बोरई नाका के चेक पोस्ट पर चेकिंग की जा रही थी कि इस दौरान वाहन क्रमांक टाटा हेरियर कार क० CG-04 MS- 1627 जो उड़ीसा प्रान्त की ओर से परिवहन करते आ रहा था.

जिसे रोक कर उक्त वाहन का तलासी लेने पर चालक के अलावा एक व्यक्ति सामने सीट पर बैठा हुआ 

मिले जिसके नाम पता पूछे जाने पर अपना नाम सुब्रत मंण्डल पिता स्व० चंन्द्रकांत मंण्डल निवासी रायघर, थाना रायघर, जिला नवरंगपुर प्रान्त (उड़ीसा) का निवासी होना बताए जिनके पास से एक सफेद कलर के बैग में भरा हुआ राशि 500-500 रूपये का 100 नोटों का बीस गड्डी नोट अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर विधिवत संपूर्ण कार्यवाही करते हुए धारा 102 के तहत दस लाख रुपए को जप्त कर अग्रिम कार्यवाही कि जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी.राजेश जगत,सउनि.देवनाथ सिन्हा,आरक्षक प्रदीप देव,प्रवीण मरकाम, सौरभ साहू आबकारी से गार्ड विक्रांत पुजारी, अशोक नेताम का विशेष योगदान रहा।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed