नक्सलियों का सुरक्षाबलों को नुक़सान पहुँचने का नापाक़ मंसूबा हुआ नाकाम, नक्सलियों द्वारा आईईडी लगाने खोदा गया था गड्ढा

नक्सलियों का सुरक्षाबलों को नुक़सान पहुँचने का नापाक़ मंसूबा हुआ नाकाम,अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा आईईडी लगाने खोदा गया था गड्ढा,बीएसएफ़, सीआरपीएफ़ और थाना अरनपुर की संयुक्त कार्यवाही,ब्लास्टिंग वायर सहित इलेक्ट्रिक वायर बरामद

 

दंतेवाडा / शैलेश सेंगर (बिट्टू) / दंतेवाडा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियो द्वारा सुरक्षा बलो को नुक्सान पहुचाने के नापाक मनसूबो पर जवानों ने पानी फेर दिया है .जवानों की सुझबुझ से एक बार फिर बड़ा हादसा टल गया .

एरिया डोमिनेशन के लिए निकले बीएसएफ़, सीआरपीएफ़ और थाना अरनपुर की संयुक्त टीम ने पोटाली-नहाडी मोड के पास सडक किनारे बाहर की ओर निकले हुआ वायर दिखाई दिए. जिसे सी.आर.पी.एफ बल की बीडीएस टीम ने क्लीयर करने पर पाया की तक़रीबन 1 माह पूर्व से पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नियत से आईईडी प्लांट करने के लिए कच्चे मार्ग पर करीबन डेढ़ फीट का गड्ढा खोदकर, 12-13 फीट बिजली वायर एवं एक फीट ब्लास्टिंग वायर डालकर रखा था साथ हि गड्ढे को पत्थर से भर कर रखा हुआ था ताकि समय आने पर नक्सली इस गड्ढे का उपयोग कर सके .जवानों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टाला जा सका है जवानों के द्वारा मिटटी से उस गड्ढे को पुनः भर दिया गया ।बता दे की विधानसभा चुनाव सामने है और जिसके मद्देनज़र सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर हैं और ज़िले में लगातार गश्त अभियान  जारी है।

Nbcindia24

You may have missed