सनसनी- भतीजे द्वारा पत्नी को भगा कर ले जाने से नाराज रिश्ते में चाचा ने भाई बहन की नृशंस हत्या कर खुद फांसी लगा दी अपनी जान।

Nbcindia24/ जांजगीर- चाम्पा। जिले में भाई बहन की नृशंस हत्या कर रिश्ते का चाचा फांसी के फंदे पर झूल गया। तीन लोगों की सनसनीखेज मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के भैसों नवापारा की है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

युवती की शव

पुलिस और परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार भैसों नवापारा निवासी मानेश गौरहा की पत्नी दो साल पहले रिश्ते के भतीजे नागेश गौरहा के साथ प्रेम प्रसंग में पड़ कर भाग गई थी जिसकी वजह से मानेश उस परिवार से रंजिश रखता था और इसी रंजिश वस मानेश ने अपने रिश्ते के भतीजे- भतीजी आलोक गौरहा उम्र 10 साल और मधु गौरहा उम्र 19 की नृशंस हत्या लोहे के सरिए से पीट-पीटकर कर दी। इसके बाद उसने खुद को फांसी के फंदे से लटका कर अपनी भी जान दे दी।

युवक का शव

मृतक भाई बहन के माता पिता रोजी मजदूरी के लिए दूसरे प्रदेश में रहते हैं दोनों भाई बहन घर में अकेले रहते थे।
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है।

मृतक चाचा

Nbcindia24

You may have missed