
Nbcindia24/ जांजगीर- चाम्पा। जिले में भाई बहन की नृशंस हत्या कर रिश्ते का चाचा फांसी के फंदे पर झूल गया। तीन लोगों की सनसनीखेज मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के भैसों नवापारा की है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस और परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार भैसों नवापारा निवासी मानेश गौरहा की पत्नी दो साल पहले रिश्ते के भतीजे नागेश गौरहा के साथ प्रेम प्रसंग में पड़ कर भाग गई थी जिसकी वजह से मानेश उस परिवार से रंजिश रखता था और इसी रंजिश वस मानेश ने अपने रिश्ते के भतीजे- भतीजी आलोक गौरहा उम्र 10 साल और मधु गौरहा उम्र 19 की नृशंस हत्या लोहे के सरिए से पीट-पीटकर कर दी। इसके बाद उसने खुद को फांसी के फंदे से लटका कर अपनी भी जान दे दी।

मृतक भाई बहन के माता पिता रोजी मजदूरी के लिए दूसरे प्रदेश में रहते हैं दोनों भाई बहन घर में अकेले रहते थे।
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है।

More Stories
CG: पीसीसी चीफ दीपक बैज का मोबाईल कांग्रेस दफ्तर से गायब, चोरी या जासूसी का प्लान.?
गरियाबंद ब्रेकिंग @ मलेरिया मरीजों को अस्पताल लेकर जा रही एंबुलेंस घंटों फंसी,आमामोरा के कुकरार में रहने वाले कमार जनजाति के 5 लोग मलेरिया से थे ग्रसित
प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित युवराज पांडेय के नेतृत्व में होने जा रहे रथ यात्रा महोत्सव में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल