Breaking
Sat. Nov 15th, 2025
नेट फ़ोटो

BIG BREAKING_ बीजापुर पुलिस व नक्सलियों में मुठभेड़. तररेम थाना क्षेत्र के टेकुलगुड़ा में जवानों और नक्सलियों के बीच चल रही जबरदस्त मुठभेड़. 2 नक्सली ढेर होने की सूचना. तो वही 5 जवानों की शहादत होने की मिल रही खबर. बीजापुर जिले के तररेम थाना क्षेत्र की घटना।

BIJAPUR BREAKING UPDATE

बीजापुर पुलिस-माओवादी मुठभेड़ मामला। तरेम थानाक्षेत्र के जोन्नागुड़ा में हुआ मुठभेड़। STF, DRG, CRPF और कोबरा के करीब 400 जवान निकले थे एंटी नक्सल आपरेशन पर। पुलिस बल को बड़े नुकसान की मिल रही है खबर। माओवादियों के बटालियन कमांडर हिड़मा के टीम के साथ एनकाउंटर की है खबर। घटनास्थल के लिए बैक पार्टी को किया गया रवाना। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बनाये हुए हैं घटना पर अपनी नज़र।

तररेम के लिए भेजे गए 9 एम्बुलेंस।बीजापुर पहुंचे 2, MI-17 हेलीकाप्टर।जवान घटनास्थल से तररेम थाना के लिए हो चुके रवाना।

Nbcindia24

Related Post

You Missed