कांग्रेस का विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर संपन्न हुआ,पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज समेत कई कांग्रेसी नेता रहे मौजूद

कांग्रेस का विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर संपन्न हुआ,पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज समेत कई कांग्रेसी नेता रहे मौजूद

 

कोंडागांव/विजय साहू / केशकाल विधानसभा अंतर्गत विश्रामपुरी में शनिवार को कांग्रेस का विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर संपन्न हुआ। इस शिविर में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, मुख्यमंत्री सलाहकार राजेश तिवारी, प्रदेश महामंत्री रविघोष, केशकाल विधायक व विधानसभा उपाध्यक्ष सन्तराम नेताम शामिल हुए। इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी की रीति नीति एवं विचारधारा के साथ निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए बस्तर की सभी 12 सीटों पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिलवाने का संकल्प दिलाया साथ ही 810 लोगों ने कांग्रेस पार्टी का दामन भी थामा है। पीसीसी अध्यक्ष बैज व विधायक संतराम ने सभी नवप्रवेशी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस का गमछा पहनाकर कांग्रेस पार्टी में उनका स्वागत किया।

 

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की झूठी राजनीति का अंत हो गया है। 2018 में जिस प्रकार से प्रदेश की जनता ने स्पष्ट बहुमत के साथ कंग्रेस की सरकार बनाई। उसी प्रकार 2023 के चुनाव में भी इससे बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी और इसमें बस्तर संभाग की सभी 12 सीटों की अहम भूमिका होगी…..भाजपा पर तंज कसते हुए दीपक बैज ने कहा कि भाजपा के पास चुनावी मैदान में उतारने के लिए कोई चेहरा नहीं है। इसलिए भाजपा बाहरी लोगों को बुलाकर प्रत्याशी बनाया रही है। हमारी जनता नौकरशाहों को स्वीकार नहीं करेगी। मैं चुनौती देता हूँ कि भाजपा यदि केशकाल विधानसभा से पूर्व सीएम रमन सिंह को भी प्रत्याशी बनाती है, तो भी कांग्रेस का बाल बांका नहीं कर पाएगी। हमारे कार्यकर्ता मजबूत है, और वही कांग्रेस को जीत दिलाएंगे।

Nbcindia24

You may have missed