वीर जवान को दी गई अंतिम सलामी , शहीद राजेश ध्रुव अमर रहे से गूंजती रही फिजा नम आंखों से लोगों ने दी श्रद्धांजलि
डेस्क न्यूज / जिले के रवेली गांव का नजारा आज बिल्कुल अलग था गांव के चारों ओर से बस एक ही आवाज आती रही शहीद राजेश ध्रुव अमर रहे शहीद राजेश ध्रुव अमर रहे भारत माता की जय गलियों से गुजरने वाले हर शक्श के मुंह से भी सिर्फ एक ही लफ्ज निकलता रहा शहीद राजेश ध्रुव अमर रहे शहीद राजेश ध्रुव अमर रहे।
झारखंड के सिंहभूम जिले के चाईबासा में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान आईडी ब्लास्ट में शहीद हुए राजेश ध्रुव का पार्थिव शरीर आज जैसे ही उनके गृहग्राम रवेली पहुंचा तो उन्हें अंतिम विदाई देने रवेली के अलावा जिलेभर के लोग बड़ी संख्या में इकठ्ठा हो गए सबसे पहले शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक निवास ले जाया गया पुलिस और सीआरपीएफ के जवान अपने साथी को गाड़ी से उतारकर अपने कंधों पर उठाकर उन्हें घर तक लेकर गए जहां लोगो ने तिरंगे में लिपटे शहीद के अंतिम दर्शन किए ततपश्चात उनकी अंतिम यात्रा निकाली गयी।
इस दौरान लोगो का हजूम उमड़ पड़ा जिस गली से भी उनकी अंतिम यात्रा गुजरी लोगो का कारवां बढ़ता चला गया पंचतत्व में विलीन होने से पहले जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा