सात सूत्रीय मांग को लेकर सैकड़ो पर उतरे आदिवासी।

Nbcindia24/ बीजापुर तेंदूपत्ता के नकद भुगतान समेत सात सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार सुबह सैकड़ो आदिवासियों ने जिलामुख्यालय में प्रदर्शन की कोशिश की, हालांकि धारा 144 लागू होने का हवाला देते पुलिस ने पहले तो ग्रामीणों को शहर से बाहर चलने को कहा, फिर प्रशासन के माध्यम से वार्ता करा ग्रामीणों को वापस लौटने राजी किया।

मांगो को लेकर जिले अलग अलग हिस्सों से सैकड़ों की तादात में पहुँचे ग्रामीण अपने साथ लकड़ी का गठा, राशन, गंज-बर्तन लेकर प्रदर्शन की तैयारी में पहुचे थे, जिसकी जानकारी पुलिस को भी नही थी, आनन-फानन में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर ग्रामीणों को शहर से बाहर खेत के बैठक करा समझाइश देने की कोशिश की गई।

प्रशासन की तरफ से एसडीएम धुर्वे ने ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल से बात की, जिसमे तेंदूपत्ता के नकद भुगतान, गड्डी रेट बढ़ाने,गेम सेंचुरी में समीति बनाने जैसी मांग ग्रामीणों की तरफ से रखी गयी।

गौरतलब है कि बगैर सूचना ग्रामीण दाखिल हुए थे, ऐसे में काफी हंगामे के बाद प्रशासन ने सभी को शान्त कराया और अब ग्रामीण वापस अपने गांवों की ओर लौट रहे है।

Nbcindia24

You may have missed