
संरक्षक बनकर संघ से जुड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात: छबिन्द्र कर्मा
कोरोना महामारी में स्वास्थ्य विभाग का योगदान सराहनीय: तुलिका कर्मा
दंतेवाड़ा। जिला चिकित्सालय के सभा कक्ष में आज छत्तीसगढ़ पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष छबिन्द्र कर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कलेंडर का विमोचन किया। विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छबिन्द्र कर्मा ने कहा कि मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि आप लोगों ने मुझे अपने संघ का संरक्षक बनाया। पूरा प्रदेश आज कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है। इस विकट परिस्थिति में आप सभी अपने जान की परवाह ना करते हुए भी निःस्वार्थ भाव से देश की सेवा में जुटे हुए है। छबिन्द्र ने आगे कहा कि आपके संघ का संरक्षक होने के नाते आप सभी को मैं हर संभव मदद का भरोसा दिलाता हूं। आप सभी को धन्यवाद की आप लोगों ने मुझे यह पद देकर आप लोगों से जुड़ने के मौका दिया। जिपं अध्यक्ष तुलिका ने कहा कि इस विमोचन कार्यक्रम में आकर आप सभी से मुझे मिलने का मौका मिला यह मेरे लिए गर्व की बात है। कोरोना महामारी में स्वास्थ्य विभाग का योगदान सराहनीय है। आप सभी के हिम्मत व एकता के कारण ही आज हम कोरोना से लड़ रहे हैं। इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष पीएन खटियार, एमन ठाकुर, चंचल कुमार देवांगन, यूपी तिवारी, अमल बघेल, मोहनलाल, समरथ, हिरमा राम, कमलेश कश्यप, हेमंत कुमार ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मण ठाकुर उपस्थित थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चापड़ी मौजूद थे।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम