टेशु नेताम का IIT कानपुर में चयन
धमतरी/नगरी (सिहावा )/ सीतानदी अभ्यारण के बसा ग्राम बरोली कसपुर (बेलरगांव ) निवासी टेशु नेताम का चयन आई आई टी कानपुर उत्तरप्रदेश में चयन हुआ कु टेशु नेताम बचपन से ही मेघावी रही 6वी से 12तक ज्वाहर नवोदय विद्यालय जगदलपुर से उत्कृष्ट अंकों में उत्तीर्ण हो कर इंडियाणन आॉयल विदुषी सुपर 30 गर्ल्स में चयन पश्चात ऑन लाइन कोचिंग घर में रह कर प्राप्त कर iit कानपुर उत्तरप्रदेश में चयन हुआ जोहन नेताम व्याख्याता डाइट नगरी रजुला नेताम की सुपत्री टेशु नेताम सफलता के लिए अपने माता -पिता एवं अपने गुरुजनों इंडियन ऑयल कारपोरेशन अपने इस सफलता का श्रेय दिया। इस सफलता पर वरिष्ठ कांग्रेसी उमेश देव, डां व्ही. पी चंद्रा प्राचार्य आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय सिंगपुर, पी. एस राय प्राचार्य डाइट नगरी, डी के साहू सहायक प्राध्यापक,के ध्रुव सहायक प्राध्यापक हिममणी सोम, बी गजेंद्र, नरेंद्र देवांगन, संगीता रनघाटी अरविन्द सार्व, ईश्वरी ध्रुव, खीरभान कश्यप, उमेश्वरी ने बधाई दी
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद