ग्रामीणों से भेंट मुलाक़ात करने 7 गांव पहुँचे विधायक विक्रम मंडावी विक्रम मंडावी ने कहा “लोगों का सरकार के प्रति भरोसा जागा है।”
बीजापुर /दंतेश्वर/बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने ग्राम टिंडोडी, धुसावड, कर्रेमरका, बेलचर कोतरापाल, कोंड्रोजी और माटवाडा में आयोजित भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम में ग्रामीणों से मिलकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और समस्याओं का त्वरित निराकरण भी किया भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम में विधायक विक्रम मंडावी ने देवगुड़ियों और सामुदायिक भवनों का लोकार्पण करने के साथ ही ग्रामीणों को वनअधिकार पट्टों का भी वितरण किया है।
भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम के बाद एक सवाल के जवाब में विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि “ऐसा पहली बार हो रहा है कि जनप्रतिनिधियों के साथ शासन प्रशासन के लोग ग्रामीणों से मिलने गांव गांव पहुँच रहे है और सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिला रहे है अब शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, राशन जैसे मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति सरकार ने गाँवों में ही कर दिया है जब से प्रदेश में भूपेश बघेल जी की सरकार बनी है तब से ग्रामीणों को वनअधिकार और सामुदायिक वन पट्टों का वितरण करने के अलावा किसानों के खातों में पैसा डालने मज़दूरों के खातों में पैसा डालने का काम भूपेश बघेल जी की सरकार ने किया है इससे आदिवासी सहित अन्य वर्ग आर्थिक रूप से सक्षम हो रहे है और लोगों का सरकार के प्रति भरोसा जागा है।” इस दौरान ज़िला पंचायत सदस्य सोमारु कश्यप, पार्वती कश्यप, संतकुमारी मंडावी, जनपद अध्यक्ष दशरत कुंजाम, उपाध्यक्ष सहदेव नेगी, जनपद सदस्य भावेश कोरसा सहित माटवाडा क्षेत्र के सरपंच, पंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम