बालोद/ वीरेंद्र भरद्वाज दल्लीराजहरा। डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र की विधायक एवं महिला बाल विकास कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया की अनुशंसा पर डौंडी व डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में उप स्वास्थ्य केंद्र हेतु राशि स्वीकृत हुई है मंत्री प्रतिनिधि पियूष सोनी ने बताया कि 15 वे वित्त आयोग वित्तीय वर्ष 2023- 24 के नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य हेतु ₹28. 51 लाख की प्रशासकीय राशि स्वीकृत की गई है। जिसके अंतर्गत डौंडीलोहारा विधानसभा के ग्राम मनकी,पिनकापार,रेंगाडबरी,हड़ गहन, गहिरा नवागांव, कोचेरा, देवरी , अछोली तथा डौंडी ब्लाक के गांव रजही,दल्लीराजहरा में पंडित दल्ली, टाउनशिप, केकती पारा, चंदेनीभाटा , पुराना बाजार गांधी चौक ,भरीटोला, मगरदाह में 28-28 लाख रुपए की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाएगा। इससे ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। क्षेत्र वासियों ने मंत्री अनिला भेड़िया व मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के इन ग्रामों में उप स्वास्थ्य केंद्र की सौगात

Nbcindia24
More Stories
सक्षम के विशेष बच्चों से मिले जिला पंचायत अध्यक्ष , बच्चों संग खेला टेबल टेनिस, जाना हालचाल
कांवड़ यात्रियों और श्रद्धालुओं का सभी क्षेत्रों से सिहावा प्रसिद्ध कर्णेश्वर धाम में लग रहा ताता,सिहावा पुलिस रास्तों पर पेट्रोलिंग कर कांवड़ यात्रियों के सुविधाओं को लेकर रख रही ध्यान
किरंदुल पोस्ट मैट्रिक छात्रावास का निरीक्षण ,जिला पंचायत अध्यक्ष ने छात्रों से किया सीधा संवाद