CHHATTISGARH/बालोद/ जिओ मोबाइल टॉवर में रिपेयरिंग करने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है जिसमे एक कर्मचारी की मौत हो गई है तो वही दूसरा घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार बालोद जिला के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिपरा में लगे जिओ कंपनी की मोबाइल टॉवर रिपेयरिंग करने टॉवर पर चढ़ा था इसी दौरान फरमान खान पिता – ताहिर अली उम्र 35 वर्ष मेरठ उत्तर प्रदेश निवासी टॉवर से नीचे खड़ा कर्मचारी के ऊपर गिर गया घटना के तत्काल बाद आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टर ने फरमान को मृत घोषित कर दूसरे का उपचार किया. मृतक शादीशुदा है व उनका 7 साल का बेटा और 5 साल की बेटी है ।
बताया जा रहा कि हादसा सेफ्टी बेल्ट लगाने के दौरान हुआ है पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कार्रवाई में जुटी गई है बहरहाल पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही घटना की असल वजह स्पष्ट हो पायेगा।
More Stories
BALOD: दर्शकों के साथ छलावा, पोस्टर में “मैं राजा तै मोर रानी” स्क्रीन पर मालिक ।
BALOD: डौण्डी में व्यापारी संघ का हल्ला बोल, अधिकारी पर गंभीर आरोप लगा कि यह मांग
पुलिस को मिली बड़ी सफलता नक्सलियों की बड़ी साजिस नाकाम, जमीन के अंदर छुपाया विस्पोट्क जवानो ने किया बरामद