Chhattisgarh/अंबिकापुर शहर के रेलवे स्टेशन के पास जंगल से विचरण करते हुए पानी की तलाश में हिरण गांव की बस्ती में पहुंचा. गांव में पहुंचने के साथ ही कुत्तों ने दौड़ाने के दौरान हिरण कुएं में जा गिरा. दरअसल अंबिकापुर शहर से लगे हिरण जंगल में लकड़ी लेने आए लोगों के द्वारा बीते दिन चार हिरणों को विचरण करते हुए देखा गया था. जिसके बाद आज सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने रेलवे स्टेशन के अजिरमा गांव के पास एक कुएं में हिरण गिरा हुआ देखा गया. इधर स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम व एसडीआरएफ की टीम की मदद से हिरण को 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. इसके बाद उसे उपचार के लिए पशु चिकित्सालय लाया गया. वहीं हिरण स्वस्थ होने तक वन विभाग की निगरानी में रहेगा. इसके बाद ही उसे जंगल में छोड़ा जाएगा।
कुँए मे गिरा हिरण को देखनें लोगों की उमड़ी भीड़
Nbcindia24
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त