जिला प्रशासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आदिवासी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चिखली में 15 मई से प्रारंभ ।

Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। जिला प्रशासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर मे आदिवासी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चिखली स्थित खेल मैदान मे 15 मई से प्रारंभ हो चुका है। इस मैदान पर फुटबाल, बाक्सिंग, व एथलेटिक्स का अभ्यास प्रशिक्षित व्यायाम शिक्षको द्वारा कराया जा रहा है। छ.ग.शासन द्वारा बच्चो मे पारंपरिक खेल के बारीकियो को सिखने के लिए सीखबो, खेलबो, जीतबो के तहत् प्रशिक्षण शिविर पूरे ब्लाक मे लगाया गया है विकास खण्ड डौण्डी मे पुलिस मैदान डौण्डी व खेल मैदान चिखली मे अभ्यास चल रहा है। जिला खेल अधिकारी नरेन्द्र ठाकुर व जिला खेल संमन्वयक सपन जेना के कुशल मार्गदर्शन मे चिखली खेल मैदान पर टामिन साहु, जगप्रीत संधु, व चन्द्रशेखर पवार सुबह 6 बजे से बच्चो को वार्मअप, व्यायाम, फुटबाल के जगलिंग, हाइनी एक्सन, ड्रिबलिंग, फुटवर्क , शूटिंग व टो टच एवं बाक्सिंग मे फुटवर्क, पंचिग, बचने व मारने के तरीको को बताया जा रहा है खेल सामाग्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग बालोद द्वारा दिया गया है साथ ही बच्चो को अभ्यास के बाद चना गुड भी प्रदान किया जा रहा है बच्चे उत्साहित होकर इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर रहे है ताकि आने वाले समय मे स्कूल खेल प्रतियोगिता मे अपने खेल कौशल को दिखाकर अपना चयन राज्य व राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के कर सकेगे। महीनेभर चलने वाले इस प्रतियोगिता मे कुल 53 बच्चे भाग ले रहे है।

Nbcindia24

You may have missed