बड़ी खबर: सीआरपीएफ और पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 10 नक्सलियों के साथ बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री जप्त

छत्तीसगढ़/सुकमा सीमा से लगे तेलंगाना के भद्राद्री जिले की पुलिस को मिली बड़ी सफलता भारी मात्रा में विसोप्टक के साथ 10 नक्सली गिरफ्तार दन्तेवाड़ा की तरह नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुचाने की बनाई थी योजना

भद्राद्री कोठागुडेम जिले के दुमुगुडेम, सीआरपीएफ और पुलिस ने माओवादियों के बड़े नक्सली हमले की योजना को किया विफल। पांच नक्सली सहयोगी , पांच मलेशियाई सदस्य को किया गिरफ्तार सभी छतीसगढ़ निवासी , कुल दस गिरफ्तार, 500 डेटोनेटर, तार के 90 बंडल, 600 स्लूरिस्टिक्स, दो बाइक, एक ट्रैक्टर, एक बोलेरो पट्टीवेटा दंतेवाड़ा स्टाइल ब्लास्टिंग की योजना को माओवादी, भद्राद्री कोठागुडेम जिले के एसपी विनीत ने की पुष्टि एसपी कार्यालय से  मीडिया को दी गई जानकारी

 

Nbcindia24

You may have missed