सांसद प्रतिनिधि राजेश दसोड़े के नेतत्व में “रविन्द्र ग्रन्थागार का इतिहास” नामक पुस्तक का विमोचन सांसद के कर कमलों से किया गया।

Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मण्डावी के निवास गोविंदपुर कांकेर में राजहरा बंग समाज का प्रतिनिधि मंडल दल्ली राजहरा के सांसद प्रतिनिधि राजेश दसोड़े के नेतत्व में मुलाकात कर “रविन्द्र ग्रन्थागार का इतिहास” नामक पुस्तक का विमोचन सांसद के कर कमलों से किया गया। इस पुस्तक के रचयिता बंग समाज के संरक्षक गगन चन्द्र पडया की सराहना करते हुए सांसद ने सभी वर्गों के लिए आत्मविश्वास से ओतप्रोत तथा इतिहास के रचनात्मक मेघा से परिचित होने का सराहनीय प्रयास कहते हुए संपादक मंडल को बधाई दी। इस मुलाकात में सांसद के साथ सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक विषयों पर भी चर्चा हुई, उनके द्वारा अपने स्वेच्छा निधि से प्रदान की गई राशि के लिये भी बंग समाज के प्रतिनिधियों श्री गौतम बेरा, सचिव बंग समाज व दिनेश विश्वास ने सांसद का आभार जताया। आगे भी इसी प्रकार सभी समाजों व नागरिक सुविधाओं के लिए प्रयास कने और जल्द ही राजहरा आने व कालीबाड़ी में आने की बात कही। इस मुलाकात को कराने के लिए बंग समाज सांसद प्रतिनिधि राजेश दशोड़े का आभारी है। साथ ही बंग समाज रविन्द्र ग्रन्थागार द्वारा विशेष पूजा पत्रिका “सोवेनियर” को भी सासंद को भेंट किया गया। बंग समाज द्वारा किये जा रहे इन उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों से भी सांसद महोदय को अवगत कराया गया। उन्होने इस पत्रिका के प्रकाशन पर समाज को बधाई दी।

Nbcindia24

You may have missed