भिलाई / किक बॉक्सिंग का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर में आयोजित हुआ था।
जिसमें इस्पात नगरी भिलाई सेक्टर 5 के आर्येश चंद्राकर ने गोल्ड मेडल जीता है,आपको बता दे की अगले महीने पश्चिम बंगाल में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे भिलाई के आर्येश चंद्राकर,गोल्ड मेडल जितने और,पश्चिम बंगाल में होने वाली किक बॉक्सिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता की खबर सुन उनके घर बधाई देने वालों
का ताता लग गया है।आर्येश चंद्राकर के पापा भिलाई इस्पात संयंत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं,और माता निधि चंद्राकर समाज सेविका है।आर्येश भारती कालेज दुर्ग में बी एस सी फारेसिक साइंस के स्टूडेंट्स है।
Nbcindia24
More Stories
वाह माइनिंग विभाग :- गरियाबंद में माइनिंग विभाग के अवैध रेत उत्खनन के रोकने के दावे की खुली पोल, देर रात माफिया कर रहे है अवैध उत्खनन
CG: कवर्धा जिले में रानी दहरा वाटरफॉल से दो शव बरामद।
गरियाबंद: खाद्य औषधीय प्रशासन की कार्रवाई, कुलेश्वर मेडिकल स्टोर पर दबिश।