कांग्रेस के बूथ प्रभारी मनोहर बारले का निधन, संसदीय सचिव अंतिम दर्शन कर दी बिदाई।

बालोद/रविवार रात 3 बजे सिकोसा बूथ प्रभारी श्री मनोहर बारले का निधन हो गया। सुबह 10 बजे सिकोसा के मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक  कुंवर सिंह निषाद अंतिम कार्यक्रम में शामिल हुए। पीड़ित परिवार के बीच पहुंचकर अपनी संवेदना व्यक्त की।  निषाद ने कहा कि, मनोहर बारले जी के निधन से मुझे बहुत दुःख हुआ है। पार्टी के साथ हमें व्यक्तिगत क्षति भी पहुंची हैं। भगवान उन्हें श्री चरणों में जगह दें। इस दौरान सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष  संजय बारले सहित कांग्रेस और समाज के तमाम पदाधिकारी भारी संख्या में मौजूद रहे।

 

Nbcindia24

You may have missed