वितरण केंद्र भर्रीटोला में बहुप्रतीक्षित 33/11 के वी विधुत उपकेंद्र दीघवाड़ी का शुभारंभ मुख्य अभियंता दुर्ग क्षेत्र एम जामुलकर के करकमलों से सम्पन्न हुआ।

Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। सोमवार को दुर्ग रीजन के (सं/सं) संभाग बालोद के वितरण केंद्र भर्रीटोला में बहुप्रतीक्षित 33/11 के वी विधुत उपकेंद्र दीघवाड़ी का शुभारंभ मुख्य अभियंता दुर्ग क्षेत्र एम जामुलकर के करकमलों से सम्पन्न हुआ। उक्त सबस्टेशन का निर्माण वनांचल के बीचों बीच स्थित दीघवाड़ी ग्राम में किया गया है, जिससे 18 ग्राम को लो वोल्टेज, विधुत व्यवधान से निजात मिलेगा साथ ही वनांचल के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम आमदुला, मथेना और बोहारडीह को अब निर्बाध विधुत सप्लाई मिलेगी। विधुत उपकेंद्र के शुभआरम्भ अधीक्षण अभियंता  सलिल खरे, कार्यपालन अभियंता पी के शर्मा,  जगन्नाथ प्रसाद,  टी एल सहारे, सहायक अभियंता आर सी साहू, पी एल माहेश्वरी, टी एस भाटिया एवं गांव के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिती में सम्पन हुआ।

Nbcindia24

You may have missed