छत्तीसगढ़ /रायपुर / कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मिठाइयां खिलाई गई और कर्नाटक की जीत पर जश्न मनाए छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कर्नाटक की जनता को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत ऐतिहासिक जीत है नेता राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा में 4000 किलोमीटर की पदयात्रा की थी देश की एकता देश की अखंडता देश में भाईचारा स्थापित करने के लिए मगर भारतीय जनता पार्टी मोदी की सरकार नफरत की राजनीति के नाम से संप्रदाय के नाम से बांटना चाहती थी मगर भारतीय जनता पार्टी के मंसूबे पूरे नहीं हुए जनता ने बता दिया देश सभी धर्म और वर्गों का है और उन्होंने खड़गे को बधाई दी।
Nbcindia24

