Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। शनिवार को राजीव युवा मितान क्लब नर्राटोला के द्वारा ठेका तलाब की सफाई कर स्वच्छता का सन्देश देने का प्रयास किया गया।ताकि अपने गाँव को कचरा मुक्त बना सके।और लगातार जनसेवा भी हमारे ग्रूप के माध्यम से किया जा रहा है।जैसे रक्तदान ,शादी मे निशुल्क सेवा ,और लोगों को दीवाल लेखन के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है जैसे मतदान् करने ,कोरोना से बचने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,रक्तदान करने के लिए ,भ्रस्टाचार को मिटाने,स्वच्छ्ता का संदेश ,और जल बचाओ जैसे विशेष कार्य पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।और इस अभियान मे राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष दुबेलालकुलदीप,कोषाध्यक्ष,कृतेश्वरी गोटा , सचिव डोमेन्द्र कोलियारा लुभावन बघेल ,राकेश चक्रधारी,धर्मेंद्र तारम, तिलोक साहू, संदीप कुमार,योगेश्वर चौरका,जतिन सेन, तीरथ कुमार ,उमेश कुमार,हर्षिक कुमार,पोमेन्द्र,सुनील ,सुलेखा,ललिता,अमृत, यमुना, वामन कुमार,खोमन,शेखर कुमार साहू,डीकेन्द्र ,अमन, होरीलाल,इन सभी का विशेष सहयोग रहा है।
राजीव युवा मितान क्लब नर्राटोला के द्वारा ठेका तलाब की सफाई कर स्वच्छता का सन्देश दिया गया।

Nbcindia24
More Stories
बी.आर.सी.विभाग बना भ्रष्टाचार का अड्डा:बिना टेंडर कराये जा रहे करोडो के कार्य :विमल सलाम
एक टीचर के भरोसे कक्षा 1 से 5वी तक क्लास सुकमा नक्सल प्रभावित इलाकों में बुनियादी सुविधा से वंचित,जर्जर स्कूल में संचालित हो रहा है चिंचौरगुड़ा प्राथमिक शाला
राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार 2025 के लिए प्रविष्टियाँ आमंत्रित,शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार शिक्षक होंगे सम्मानित