सीबीएसई परीक्षा में निर्मला स्कूल का जिला में उत्कृष्ट प्रदर्शन 12वी में कृति नायक एवं 10वी में निकिता जायसवाल रही अव्वल।

Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) द्वारा 10वीं 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए है जिसमें निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल ने पूरे बालोद जिला में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन। कक्षा 12वीं से विज्ञान संकाय की कृति नायक ने 92.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं 10वीं की छात्रा निकिता जयसवाल ने 93.8% अंक के साथ अव्वल स्थान पे रही। कक्षा 12 वीं विज्ञान संकाय से जिबु शिबू अब्राहम 89.2%, जेनिस जोसफ 88.2% नॉरीन बनो 84% तानिया ठाकुर 84% रानी बिस्वास 83.2% वाणिज्य संकाय से चंचल देवांगन 88.6% देशना जैन 88.6% जय पटेल 86.2% आदर्श जैन 85.8% आस्था जैन 84.6% तेजस देशमुख 83.6% एवं अशिता जग्गी 83.4% अंको के साथ कक्षा 12वीं के उत्कृष्ट छात्रों में अपना स्थान बनाया। कक्षा दसवीं में भी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया मोक्षा बाफना 93.6% दीपेश मिश्रा 92.6% प्रज्ञा प्रसाद 91.6% शबा आफरीन 91.4% सक्षम तिवारी 91.2% मुस्तफा रज़ा 90.6% वीबीन विनोद 90.2% अंक प्राप्त किये। स्कूल की प्राचार्या सी जोसिया मैरी ने बताया कि कोविड काल के बाद छात्रों ने शिक्षा क्षेत्र में बहुत सी समस्याओं का सामना किया है परंतु ये उनकी कड़ी मेहनत एवं शिक्षकों के सही मार्गदर्शन का ही नतीजा है जो आज छात्रों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। निर्मला स्कूल की प्रबंधक सि सचिता फ्रांसिस एवं सभी शिक्षकों ने छात्रों को बधाई प्रेषित किया एवं सभी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Nbcindia24

You may have missed