भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती समारोह दल्लीराजहरा में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। शोभायात्रा में कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया शामिल हुई ।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्ली राजहरा । नगर में बौद्ध समाज, आंबेडकर अनुयायियों एवं सर्व समाज के तत्वाधान में क्रांति दृष्टा ,सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक, शैक्षणिक नियामक, अद्भुत संगठन प्रेरणा- प्रदाता ,शोषित, पीड़ित, उपेक्षित, प्रताड़ित ,मजदूरों, किसानों ,महिलाओं के उद्धारक ,बौद्ध धर्म के पुनः उद्धारक भारतीय संविधान के शिल्पकार परम पूज्य बोधिसत्व भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती समारोह शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

प्रातः कालीन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ बौद्ध समाज एवं महाप्रज्ञा बुद्ध विहार में पंचशील व नीले झंडे का ध्वजारोहण कर्ण कुमार उके सीएसपी राजहरा के द्वारा किया गया। सम्यक बौद्ध महासभा का ध्वजारोहण प्रवीण रामटेके एवं अतुल मेश्राम के द्वारा किया गया।तत्पश्चात भवनों में परित्राण पाठ का आयोजन कर मिठाई वितरण किया गया। संध्याकालीन कार्यक्रम में बौद्ध समाज एवं सर्व समाज के संयुक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ़ बौद्ध समाज पुराना बाजार से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में नगर के विभिन्न समाजों के समाज प्रमुख गण उपस्थित रहे ।शोभायात्रा में क्षेत्र की विधायक एवं कैबिनेट मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया शामिल हुई एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर समस्त बौद्ध समाज एवं नगर वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। शोभायात्रा में त्रिभुवन बौद्ध एवं विजय बोरकर के मार्गदर्शन में डॉ भीमराव जी की झांकी निकाली गई ।भीम गीतो पर महिला एवं बच्चों ने डांस किया ।बस्तर से आए डान्स टीम यात्रा का विशेष आकर्षण का केंद्र था। यात्रा के दौरान व्यापारी संघ, मुस्लिम समाज ,गोंडवाना समाज एवं अन्य समाजों के द्वारा चौक चौराहों पर पानी, शरबत ,आइसक्रीम ,फल एवं बिस्किट वितरण किया गया। जैन भवन चौक में मंच बनाया गया था जिसमें डॉ भीमराव जी की विशेष फ्लेक्स बनाया गया था। जिसे लाइटिंग व कोल्ड फायर के माध्यम से आकर्षक बनाया गया। अतिथि के रूप में नगर पालिका के अध्यक्ष शिबू नायर एवं सीएसपी कर्ण कुमार उके ने अंबेडकर जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मंच में भारतीय बौद्ध महासभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष हेमंत कांडे, जिला अध्यक्ष वामन राव वानखेडे ,महाप्रज्ञ बुद्ध विहार के अध्यक्ष भीमराव भैसारे, छत्तीसगढ़ बौद्ध समाज के अध्यक्ष फेरूलाल बाम्बेश्वर, ईश्वर खोब्रागड़े, त्रिभुवन बौद्ध मंचासीन थे । कार्यक्रम का मंच संचालन सम्यक बौद्ध महासभा के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर ने किया। इस अवसर पर समाज प्रमुख नईम खान,जनक लाल ठाकुर, संतोष घराना ,प्रभु राम बंजारे, कमलेश गंगराले ,घनश्याम पारकर ,कोमल पटेल ,रतिराम कोसमा, काशीराम निषाद, रवि जायसवाल, संगीता नायर, जुबेर अहमद ,मुमताज कुरेशी, शकील खान अनिल लोढ़ा मंत्री प्रतिनिधि ,गोपाल प्रजापति अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लोहारा, विवेक मसीह,रूबी एंथोनी, टी एल आजगले, बीआर गेंदले,तिलक मानकर, दिनेश उर्वशा, इंद्रदेव देव कुमार धनेंद्र, खिलावन केराम, जुबेर अहमद, मुमताज कुरैशी, शकील खान, अयान अहमद ,बी एल बौद्ध ,भरत रंगारी, दिलीप सुखदेवे, ओमप्रकाश रामटेके, संतोष मेश्राम , अजय रामटेके, सुरेंद्र मेश्राम, भीमराव मेश्राम, नितेश बाम्बेश्वर ,संतोष सहारे, विशाल कांडे ,कमलकांत मेश्राम ,अनिल रामटेके अमित बांबेस्वर जी.एस.गडसे,विपिन चंद्रा सुनील गोटे, सुरेश कामले, आशीष दुपारे, सुमेध कांबले ,सत्यजीत पवार, रोहन खडसे, विवेक मेश्राम, सोनम भूआर्य, राजेश्वरी ठाकुर, अनसूया खरे, झमित सहारे, ममता घराना, जोत्सना कामले, विनीता बौद्ध, विशाखा शेंडे, मीना थूल, सविता धनविजय कविता तिगोते, दुर्गा रामटेके, सुलोचना रामटेके, आशा नोन्हरे,माया मेश्राम, चंद्ररेखा नंदेश्वर, जोत्सना मेश्राम, शारदा बाम्बेश्वर,सीमा रामटेके, चंद्रशिला बाम्बेश्वर, नीता रामटेके, रत्ना मेश्राम ,रितु बाम्बेश्वर,सीमा मेश्राम,हिमा सुखदेवे, एवं नगर पालिका परिषद के एल्डरमैन ,पार्षद विभिन्न समाज के पदाधिकारी गण ,कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी ,भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, श्रमिक संगठन के पदाधिकारी, नगर के गणमान्य नागरिक एवं बौद्ध उपासक एवं उपासिकाये इस शोभायात्रा में शामिल हुए।

Nbcindia24

You may have missed