प्रियंका और भूपेश के स्वागत में लालबाग मैदान तैयार

 जगदलपुर / प्रियंका और भूपेश के स्वागत में लालबाग मैदान तैयार
धीरे धीरे लोगों के आना हो रहा शुरू । महिलाएं अधिक संख्या में पहुंच रही हैं ।
भरोसा सम्मेलन के जरिये प्रियंका देखेंगी प्रदेश सरकार का बस्तर के लोगों पर भरोसा ।
माना जाता है कि प्रदेश की सत्ता की चाभी बस्तर के पास है । यहां महिला वोटरों की संख्या भी अधिक है

।सदियो से बस्तर महिला प्रधान इलाका रहा है ।

माना जाता है कि जिस पार्टी ने इन्हें साध लिया वो सध गई है
इसीलिए प्रियंका के माध्यम से यहां चुनावी शंखनाद भी होगा ।

Nbcindia24

You may have missed