Breaking
Thu. Nov 20th, 2025

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा.। शहर से लगे नगर पंंचायत चिखलाकसा में एक शिक्षक के घर से दिन दहाड़े 12 लाख के जेवरात व नकदी की चोरी हो गई। वार्ड 11 में निवासरत शिक्षक जयनारायण यादव ने बताया कि हम लोग स्कूल से दोपहर 2 बजे घर आए तो अलमारी का ताला टूटा हुआ था। घर का सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखे सोने व चांदी की जेवरात चोरी हो गई थी। जिसकी लिखित शिकायत थाने में किया गया है। नारायण यादव डौंडी ब्लाॅक के रजही स्कूल में पदस्थ है। उनकी पत्नी ऋजु यादव आंगनवाड़ी में कार्यरत है। रोज सुबह स्कूल चले जाते है। दो बच्चे भिलाई व भाटापारा में पढ़ाई कर रहे है। घर पर दिन भर अकेले बुजुर्ग पिता रहते है। पिता रोज घर के बाहर बैठकर समय बिताते है। सुबह के समय तीन लोग सफेद रंग की स्कूटी में आए। बुर्जुग अर्जुन यादव से जयनारायण यादव की पुरानी जान पहचान होने का हवाला देते हुए कहा कि नारायण ने घर पर कुछ फार्म को भरने के लिए बुलाया था। बुर्जुर्ग की आंखे कम दिखाई देता है। जिसका फायदा चोरों ने उठाया और अलमारी से 12 लाख के सोने व चांदी के जेवरात सहित नकदी 4000 रुपए को चोरी कर ले गया। पत्नी ऋजु यादव ने बताया कि बच्चों की शादी के लिए गहने बनाकर रखे हुए थे। इतने साल की कमाई को चोरी कर ले गए। चोरों का हौसले इतना बुलंद हो गया कि पुलिस का डर नहीं है। दिन दहाड़े स्कूटी से आकर चोरी कर भाग गए। लेकिन पुलिस ने अब तक कार्रवाई नहीं की है। पिछले दिनो घर के कूछ दूरी पर 3 बाईक व सूने मकान मे चोर ताला तोडकर सोन व चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। सीसी फुटेज मिलने के बाद भी पुलिस चोर को पकडने मे सफल नही हो पाई है। वार्ड के लोगो का कहना है कि पुलिस निष्क्रियता के चलते शहर मे चोरी की घटना बढ गई है।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed