छतीसगढ़/ सरगुजा/ सरगुजा जिले से मन को व्यथित कर देने वाली घटना सामने आई है जहा घर में चौथी संतान के रूप में पुत्री का जन्म होने पर नाराज पिता ने 10 घंटे की मासूम को कुंआ में फेंककर मार डाला है, जब लोगों को घटना की जानकारी हो गई तो आज सुबह उसने शव को गढ्ढे से निकाल कर जमीन में गाड़ दिया था। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है,
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर थाना अंतर्गत ग्राम झिरमिटी धौरापारा के अशवंत पुरी के घर चौथी संतान के रूप में एक सुंदर नवजात कन्या ने जन्म लिया परन्तु पुत्री के जन्म से नाराज अशवंत ने दिन तो कुछ नहीं कहा पर रात में 10 से 11 बजे के बीच निर्दीय कलयुगी पिता ने अपने 10 घंटे के नवजात कन्या को प्लास्टिक के झोले में बांधकर घर के बगल में स्थित मिट्टी के खुले कुंए में फेंक दिया और घर में सोने चला गया, आज सुबह मंगलवार को सबेरे गांव के कुछ लोग कुंए के पास पानी लेने गए तो उन्होंने वहां नवजात का शव देखा यह बात थोड़ी ही देर में पूरे गांव में फैल गई जिसपर अशवंत पुरी ने बचने के लिए नवजात के शव को कुंए से निकालकर बगल में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया, परन्तु इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दे दी जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और नवजात के शव को गढ्ढे से निकलवाया। शव का पीएम कराया जा रहा है , वहीं इस घटना से लोगों को झकझोर दिया है। आरोपी अशवंत के पहले से दो पुत्र और एक पुत्री है, पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
गुमलनार में सम्पन्न हुआ संभाग स्तरीय अटामी परिवार वार्षिक सम्मेलन
लंबे समय बाद तीन नक्सलियों ने ऑटोमैटिक हथियार समेत किया समर्पण,एसडीके एरिया कमेटी के डिप्टी कमांडर दिलीप उर्फ संतु समेत दो महिला नक्सलीयो ने किया समर्पण
पूर्व नक्सली कमांडर के गांव में सीआरपीएफ का सिविक एक्शन प्रोग्राम